
TrendingUttar Pradesh
ताजनगरी में होगा में साउंड एंड लाइट शो का आयोजन
आगरा किला में सिर्फ दिनभर ही पर्यटक आते हैं। इसलिए रात को पर्यटकों को
आगरा: पर्यटन विभाग (tourist)आगरा(agra) किला में साउंड एंड लाइट शो(soundand light) का आयोजन करने जा रहा है। इसके लिए आगरा प्राधिकरण ने 30 करोड़ रुपये का प्रस्ताव प्रमुख सचिव पर्यटन को भेजा है। जिसपर अनुमति मिलने के बाद आयोजन किया जाएगा।
आगरा में रात्रि पर्यटन के लिए आकर्षण का अभाव है। आगरा किला में सिर्फ दिनभर ही पर्यटक आते हैं। इसलिए रात को पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए साउंड एंड लाइट शो का आयोजन करने की तैयारी कर रहा है।
तीन दशक से पर्यटन उद्यमी आगरा में रात्रि पर्यटन आकर्षण विकसित करने की मांग करते रहे हैं। आगरा किला व फतेहपुर सीकरी में साउंड एंड लाइट शो, स्मारकों को रात में रोशन करने व खोलने और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की मांग समय-समय पर उन्होंने उठाई हैं।