![](/wp-content/uploads/2022/03/IMG_20220329_131324.jpg)
सोनीपत तरुण ने विश्व में बढ़ाया देश का मान, गूगल में साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट पाए नियुक्त
हरियाणा के सोनीपत के खरखौदा गांव रिढ़ाऊ के निवासी तरुण गहलावत ने देश का नाम रोशन किया है। दरअसल तरुण गूगल में बतौर साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट के पद पर नियुक्ति किए गए हैं।
तरुण ने बढ़ाया मान
तरुण की इस उपलब्धि को लेकर रिढ़ाऊ गांव में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें में तरुण गहलावत को सम्मानित किया गया। गूगल ने सवा करोड़ रुपये सालाना के पैकेज पर तरुण को हायर किया है। जबकि 18 साल का होने पर यानि एक साल बाद ये पैकेज करीब दो करोड़ रुपये हो जाएगा। दरअसल तरुण ने गूगल कंपनी के साइबर सिक्योरिटी विश्लेषक के पद को लेकर आवेदन किया था। जिसमें उसका चयन किया गया। इसके बाद छह माह की ट्रेनिंग हुई। लेकिन ट्रेनिंग के बीच प्रतिभा के बल पर साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट की परीक्षा को भी तरुण ने न केवल पास किया, बल्कि पहला स्थान हासिल किया।
दूसरे नंबर पर रहा ब्राजील
साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट की परीक्षा में तरुण ने एक लाख में से 98 हजार अंकों का स्कोर खड़ा किया। जिसकी बदौलत तरुण को अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में स्थित गूगल हेडक्वार्टर में बतौर साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट के तौर पर तैनात किया गया है। जबकि ब्राजील के प्रतिभागी 37000 के स्कोर के साथ दूसरे नंबर पर रहे।