
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश समेत देश के अन्य पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रदेश अध्यक्षों और कुछ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से उनको जीत के मंत्र दिए।पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व सोनिया गांधी की तरफ से बैठक में कहा गया सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि संगठन को मजबूत करना संगठन की मजबूती के साथ उन्होंने यह भी उजागर कर दिया कि संगठन की ताकत जो पहले हुआ करती थी वह अब नहीं है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा है कि आप पार्टी के लिए कार्य करें निजी स्वार्थ के लिए कार्य ना करें।
बैठक में सोनिया गांधी ने सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों से बात किया और उन्होंने आशंका जताई कि पार्टी के नेता आम जनता से दूर हो चले हैं। उन्होंने आज की बैठक में सभी नेताओं को आम जनता से जुड़ने की सलाह दी। सोनिया गांधी ने कहा कि यदि पार्टी को जिताना है तो उन्हें निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर कार्य करना होगा। और सबसे अजीज और अहम बात यह थी कि संगठन में नए लोगों को ज्यादा से ज्यादा मात्रा में शामिल करना हो।
आपको बता दें कि राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी 1 नवंबर से सदस्यता अभियान की शुरुआत कर रही है इस अभियान की शुरुआत का फैसला 16 अगस्त को ही ले लिया गया था। पार्टी के कार्यकर्ताओं को पार्टी के विचारों से अवगत कराना बहुत जरूरी है कि हमारी आगे की राय क्या है और उससे देश का क्या हो सकता है।
आपको बता दें कि वर्तमान में कांग्रेस की सरकार राजस्थान पंजाब छत्तीसगढ़ में हैं। और इसी के चलते हैं आगामी होने वाले चुनाव में केवल पंजाब ही ऐसा राज्य है जहां वर्तमान में कांग्रेस की सरकार है। ऐसे में कांग्रेस अपनी पूरी ताकत लगा देना चाहती है।