सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, विशेष सत्र में नौ मुद्दों पर चर्चा की मांग
संसद के विशेष सत्र में शामिल होंगी विपक्ष की 24 पार्टियां
नई दिल्ली: संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर को शुरू होने वाला है और इससे 12 दिन पहले कांग्रेस संसदीय दल (CPP) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। इसमें सोनिया ने नौ मुद्दे उठाए और कहा कि कांग्रेस चाहती है कि सरकार महंगाई, भारत-चीन बॉर्डर विवाद और मणिपुर जैसे गंभीर मामलों पर चर्चा करे।
सीपीपी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 24 दलों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को यह पत्र भेजा है। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बीते सप्ताह 18 से 22 सितंबर तक संसद के पांच दिन के विशेष सत्र के बारे में जानकारी दी थी।
गणेश चतुर्थी को नए संसद भवन में शुरू होगा काम
उधर, I.N.D.I.A में शामिल लोकसभा और राज्यसभा सांसदों ने मंगलवार शाम को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर बैठक की। इस मीटिंग में फैसला लिया गया कि I.N.D.I.A अलायंस में शामिल 28 दलों में से 24 दल 18 सितंबर से शुरू हो रहे संसद के स्पेशल सेशन में शामिल होंगे। वहीं, गणेश चतुर्थी (19 सितंबर) को नए संसद भवन में पहली बार आधिकारिक तौर पर काम शुरू होगा। ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया, संसद का विशेष सत्र 18 सिंतबर से 22 सितंबर को होने वाला है। पहले दिन का कामकाज पुरानी बिल्डिंग में ही होगा, लेकिन दूसरे दिन से सभी सांसद नए भवन में बैठेंगे।