
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज बड़ा एक्शन लिया है। पार्टी सुप्रीमो ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के पीसीसी अध्यक्षों से इस्तीफा मांगा। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि 9 राज्यों में संगठन के पुनर्गठन के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पद से इस्तीफा मांगा गया है।
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा इसके बाद रविवार को बुलाई गई बैठक में यह फैसला लिया गया।