“चंडीगढ़ करें आशिकी” का सॉन्ग हुआ रिलीज , आयुष्मान और वाणी की जोड़ी ने लुभाया फैन्स का दिल
मुम्बई। हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म “चंडीगढ़ करें आशिकी” का सॉन्ग रिलीज किया गया हैं । कुछ दिन पहले इस फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। यह गाना आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर पर फिल्माया गया है। इस गाने को आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है।
“चंडीगढ़ करें आशिकी” का यह सॉन्ग आपको थिरकने पर मजबूर कर देगा। इस गाने को शेयर करते हुए आयुष्मान खुराना ने कैप्शन में लिखा कि, “भांगड़ा….आशिकी मनु मानवी।” इसे गाने के जरिये फ़िल्म में आयुष्मान और वाणी की केमेस्ट्री देंखने को मिल रही है। इस गाने को सचिन-जिगर, जस्सी सिद्धू और आईपी सिंह ने अपनी आवाज दी है।
आयुष्मान और वाणी स्टारर यह फ़िल्म 10 दिसम्बर को रिलीज होने जा रही है। इस फ़िल्म को केदारनाथ फेम अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है। फ़िल्म भूषण कुमार के प्रोडक्शन में तैयार किया गया है।