India Rise Special
राजस्थान में बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, वजह जान रह जाएंगे हैरान
उदयपुर।. राजस्थान में जिला उदयपुर के साड़ास थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने पूछताछ में गिरफ्तार किए गए आरोपी ने बताया कि, “वह पिता के शराब पीकर रोजाना झगड़ा करने से परेशान था। इस बात से गुस्सा कर उसने अपने पिता को खेत में ले जाकर जमकर शराब पिलाई और जब वह नशे में धुत हो गए तो गला घोंटकर हत्या कर दी।
इस मामले की जांच में पुलिस जुटी है।साड़ास के रहने वाले रणवीर सिंह का शव उसके खेत के पास झाड़ियों से बरामद हुआ था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई। रणवीर सिंह की पत्नी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।