जमीनी विवाद को लेकर बेटे और बहू ने सौतेली मां का किया कत्ल
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना अंतर्गत जमीन विवाद में बेटे और बहू ने सौतेली मां के गले में कैंची से वार कर दिया. इसलिए वह बुरी तरह जख्मी हो गई। उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टिकरापाड़ा पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
टिकरापारा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हेमकुमारी साहू (उम्र 40, निवासी शिव नगर मठपुरीना) पति दिवंगत. वेदकुमार साहू अपने सात साल के बेटे के साथ रहते हैं। उसका सात साल का बेटा मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे स्कूल गया था, वह घर पर अकेली थी। उसी समय उनके सौतेले बेटे गिरिराज और बहू भारती, जो कुशलपुर में रहते थे, आए। हेमकुमारी में जमीन के बंटवारे को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।
बात इतनी बढ़ गई कि आरोपी ने हेमकुमारी के गले में कैंची से वार कर दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इसी बीच घर में वाद-विवाद देखकर घर पहुंचा सात वर्षीय बालक बगल में रहने वाली अपनी मौसी व बहन को बुलाने चला गया। इसके बाद गिरिराज और भारती ने घर में ताला लगा दिया और फरार हो गए। परिजन मौके पर पहुंचे और हेमकुमारी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।