सोशल मीडिया केएल राहुल और अथिया का रोमांटिक वीडियो वायरल, देखें …
एंटरटेमेट डेस्क : क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड के सुपर स्टार सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने कुछ दिन पहले अपने पिता के खंडाला वाले फार्महाउस में सात फेरे लिए। केएल और अथिया ने एक बेहद प्राइवेट वेडिंग की थी और अब ये दोनों अपनी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। कुछ घंटों पहले, इंस्टाग्राम पर इस कपल ने एक बेहद रोमांटिक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें एक्टर-क्रिकेटर शादी से पहले एक-दूसरे के साथ कोजी होते नजर आ रहे हैं।
अब इस फोटो पर फैंस जमकर प्यारा लुटा रहे हैं और इस फोटो को निहारते नहीं थक रहे हैं। आपको बता दें कि केएल राहुल और अथिया की ये फोटो कहीं से लीक नहीं हुई है बल्कि खुद क्रिकेटर ने इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। इस फोटो में केएल और अथिया बाहों में बाहें डाले खड़े हैं और एक दूसरे की आंखों में खो गए हैं, जहां केएल के हाथ अथिया की पीठ पर हैं और अथिया ने अपने हाथों को केएल के कंधों पर रखा हुआ है।