उत्तराखंड के सुन्दरढूंगा ग्लेशियर पर इतने टूरिस्टों की हुई मौत
देहरादून/पिथौरागढ़। उत्तराखंड में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। उत्तराखंड के कई इलाके , बाजार तेज बारिश में बह चुके है। वही दूसरी तरफ शुरू हुई बर्फबारी ठंड को दुगना कर रही हैं । लेकिन इस आफत की बारिश में सबसे ज्यादा प्रभावित कुमाऊं क्षेत्र है जहां से एक बुरी खबर आ रही है। कुमाऊँ के बागेश्वर जिले में। सुन्दरढूंगा ग्लेशियर पर पांच टूरिस्टों की मौत हो गयी है। वही एक व्यक्ति अभी लापता है।
बागेश्वर में 65 टूरिस्टों के फंसे होने की संभावना
इतना ही नहीं, बागेश्वर में तकरीबन 65 टूरिस्टों के फंसे होने की बात भी सामने आई है। इन सभी टूरिस्टों के सुरक्षित निकलने के लिए देहरादून से रेस्क्यू टीमें रवाना हो चुकी हैं। इधर, देहरादून ज़िले में बानपुर गांव में एक कार के नाले में गिर जाने से सवार सभी पांच लोग मारे गए।
आपदा प्रबन्धन अधिकारी ने कही ये बात
बागेश्वर ज़िले की आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल के ने बताया कि ज़िला मुख्यालय से तकरीबन 80 किलोमीटर दूर सुंदरढूंगा ग्लेशियर से चार लोगों को सुरक्षित निकला गया है। बागेश्वर के ऊपरी क्षेत्रों में 65 टूरिस्टों के फंसे होने की बात बताई है। इसके साथ ही सुयाल ने बताया कि काफनी में 20, द्वाली ग्लेशियर पर 34 और सुंदरढूंगा पर ही 10 लोग फंसे हुए हैं। सुयाल के मुताबिक तीन रेस्क्यू टीमें, एक हेलीकॉप्टर और एक एनडीआरएफ टीम देहरादून से यहां बचाव कार्यों के लिए आ रही हैं।