विदेश यात्रा कर भारत लौटे इतने लोग पाए कोरोना संक्रमित, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए नमूने…
नेशनल डेस्क : राष्ट्रीय राजधानी, बिहार के बोधगया और प. बंगाल के कोलकाता में विदेश से आए 18 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ये संक्रमित अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों पर औचक जांच के दौरान पाए गए हैं।
फिलहाल, सभी संक्रमित मरीजों के नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं। इनमें सर्वाधिक 12 लोग बोधगया में मिले हैं, जो इस महीने के आखिर में तिब्बती बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के कालचक्र कार्यक्रम में शमिल होने आए थे। अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विदेश से आए चार संक्रमितों में से एक म्यांमार और तीन थाईलैंड के निवासी हैं। इन्हें मिलाकर अब तक 12 विदेशी संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से तीन महिलाएं ठीक होकर दिल्ली लौट गई हैं।
ये भी पढ़े :- यूपी: लोनी बॉर्डर से शुरू होगी राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’, कांग्रेस ने जारी किया रूट मैप
वहीं कोलकाता हवाईअड्डे पर भी दो विदेशी संक्रमित मिले हैं। इनमें से एक दुबई और दूसरा क्वालालंपुर से आया था। गौरतलब है कि, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चीन, जापान, द. कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले सभी लोगों की आरटी-पीसीआर जांच की जा रही है।