बिहार के दरभंगा में एक ही परिवार के इतने लोग पाए गए कोरोना संक्रमित, इलाके में मचा हड़कंप
दरभंगा। बिहार के दरभंगा इलाके में कोरोना बम फूटा है । जिसके चलते इलाके के एक ही परिवार के चार सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए है।इसकी सूचना से स्वास्थ्य विभाग को मिलते ही वहां हड़कंप मचा है। चारों की जांच एक निजी लैब में कराई गई है।
रांची में विवाह समारोह में शामिल हुआ था परिवार
परिवार के सभी सदस्यों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पाजिटिव निकली है। स्वास्थ्य विभाग की प्रारंभिक जांच में पता चला कि चारों शहर के लालबाग प्रोफेसर कालोनी के रहने वाले हैैं। परिवार के सभी लोगों बीते दिन पहले एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए रांची गए थे। वहां दिल्ली से पहुंचे कुछ रिश्तेदारों के संपर्क में आए। रांची से लौटने के बाद परिवार के एक युवक के गले में खरास आने लगी। एंटीजन जांच में सभी निगेटिव मिले। मगर आरटीपीसीआर की रिपोर्ट पाजिटिव निकली। हालांकि, अभी डीएमसीएच की लेबोरेटरी की जांच रिपोर्ट नहीं आई है।
छह महीने से एक भी कोरोना संक्रमित मामला नहीं आया सामने
आपको बता दे कि, दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल ( डीएमसीएच) में पिछले छह महीने से एक भी कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया। डीएमसी के माइक्रोबायोलाजी विभाग की लेबोरेटरी की आरटीपीसीआर की जांच में छह माह में पाजिटिव नहीं मिला था। आइसोलेशन वार्ड के 120 बेड खाली हैं। माइक्रोबायोलाजी विभाग की लैब में दो जिलों के औसतन रोज 1200 नमूने की जांच होती है, लेकिन अबतक रिपोर्ट निगेटिव आ रही है।