India Rise Special
चार धाम यात्रा शुरू होने में इतने दिन शेष, जानिए यात्री कब से उठा सकेंगे दर्शन का सौभाग्य
उत्तराखंड । उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में विश्वभर में सुप्रसिद्ध चारधाम यात्रा की शुरआत में अब मात्र एक महीने का समय शेष रह गया है। इसी के चलते प्रदेश में चारधाम यात्रा की तैयारी तेजी से शुरू कर दिया गया है। कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद माना जा रहा है कि इस बार यात्रा में अधिक उत्साह देखने को मिल सकता है।
तीन मई को अक्षय तृतीया पर चारधाम यात्रा का शुभारंभ
वहीं चारधाम यात्रा के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। करीब 40 से 80 प्रतिशत तक होटल बुक हो चुके हैं। इस साल तीन मई को अक्षय तृतीया पर चारधाम यात्रा का शुभारंभ होगा। तीन मई को यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के कपाट खोले जाएंगे। केदारनाथ धाम के कपाट छह मई को वृश्चिक लग्न में सुबह 6.25 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट आठ मई को खोले जाएंगे।