” वन नेशन, वन राशन कार्ड” योजना का लाभ उठा रही इतने करोड़ जनता, पीयूष गोयल ने जारी किया आंकड़ा…
सरकारी राशन लेने के लिए शुरू की गई वन नेशन, वन राशन कार्ड’ योजना को लेकर केंद्रीय उपभोक्ता मामले एवं खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा को बताया कि, 77 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिल रहा है।
प्रवासी मजदूरों को ध्यान में रखकर बनी थी लिस्ट
उन्होंने बताया कि, योजना का की लिस्ट प्रवासी मजदूरों को ध्यान में रखकर बनायी गयी थी। क्योंकि प्रवासी मजदूरों को सरकारी योजना का लाभ लेने में परेशानी हो रही थी। आज ये योजना 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू की गयी है। योजना के तहत प्रवासी मजदूर अपने हिस्से का राशन उसी शहर में अपनी पसंद की दुकान से ले सकते हैं। जहां वो काम करते हैं। जबकि उनके परिवार के लोग बाकी अपने हिस्से का राशन अपने स्थान पर ले सकते हैं।
आधार कार्ड से आसानी से मिलेगा राशन
मंत्री ने बताया कि, सरकारी राशन की दुकान पर लाभार्थी को सिर्फ अपना आधार नंबर बताना होता है। राशन कार्ड लेकर जाने की भी जरूरत नहीं है। सिर्फ बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के बाद राशन मिल जाता है। उन्होंने बताया कि, 7 करोड़ लोगों ने पोर्टेबिलिटी का भी लाभ लिया है।