![](/wp-content/uploads/2022/04/sanpp1_6166b0c68ddf2.jpg)
हिमाचल प्रदेश के ऊना में नल से निकला सांप, जल शक्ति विभाग की कार्यप्रणाली पर लगा सवालियां निशान
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक दिल दहला देने वाला वाकया सामने आया है। जिसमें ग्राम पंचायत नंगल सलांगडी के रहने वाले विजय कुमार जब पीने पीने के लिए नल पर गए तो पानी के नल से जिंदा सांप निकलता । जिसके बाद से इलाके के लोग सदमें में है। इसके साथ ही यह बात जल विभाग प्रणाली पर सवालियां निशान भी खड़े करती है।
दरअसल, ऊना के ग्राम नँगल सलांगड़ी के रहने वाले विजय कुमार की पत्नी मधु बाला जब सुबह उठीं एवं पानी पीने के लिए नल से जल लेने लगी तो पानी के साथ साथ जिंदा सांप भी गिलास में आ गिरा। जिस से डर कर मधुबाला ने गिलास नीचे पानी की बाल्टी में गिर गया। उन्होंने परिवार एवं अन्य लोगों को सूचित किया तो सभी ने सांप की पुष्टि की।
जल विभाग की ओर से नहीं मिल रही कोई मदद – पीड़ित
इस हादसे के बाद पीड़ित महिला मधुबाला ने कहा कि, ” वह लंबे अरसे से सिंचाई योजना 38 नंगल सलांगडी का असुरक्षित एवं प्रदूषित पानी पीने को मजबुर हैं। लंबे अरसे से पेयजल आपूर्ति योजना से नल लगाने का निवेदन विभाग से कर रहे हैं लेकिन विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। विभाग द्वारा लोगों की जान से खेला जा रहा है। हर घर नल के साथ साथ स्वच्छ जल का नारा भी सरकार को अपनाना चाहिए।”
स्वच्छ जल की उठाई मांग
इसके आगे बोलते हुए महिला ने कहा कि,” विभाग से आग्रह है कि उन्हें भी सुरक्षित एवं स्वच्छ जल पीने का हक़ है एवं उन्हें पेयजल आपूर्ति योजना से नल दिया जाए। वहीं जल शक्ति विभाग के जे ई मुनीश कुमार ने कहा कि पीड़ित परिवार को आपूर्ति के लिए प्लास्टिक की पाईप प्रयोग की गई है। पाईप कहीं रास्ते में टूटी होगी, जहां से सांप घुस गया होगा।