
TrendingUttar Pradesh
दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची स्मृति ईरानी, गरीबों को दी आशियाने की चाभी
गांव में DM, SDM और तमाम पुलिसबल की मौजूदगी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
अमेठीः केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (smriti irani) 2 दिन के दौरे पर अमेठी(amethi) पहुंची हैं। लखनऊ पहुंचते ही सबसे पहले उन्होंने सीएम योगी से मुलाकात की और फिर अब अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंच गईं। जिले के जगदीशपुर(jagdishpur) विधानसभा के दिछौली गांव में स्मृति ईरानी पहुंची।
दिछौली गांव में DM, SDM और तमाम पुलिसबल की मौजूदगी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। दिछौली में जन चौपाल लगाकर स्मृति ईरानी ने लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को निर्देश दिए।
दिछौली गांव में स्मृति ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी सम्मानित किया। उसके बाद पीएम आवास के लाभार्थियों को प्रचीनात्मक आवास की चाभी भी दी। इसके साथ ही मनरेगा के लाभार्थियों को भी उन्होने सम्मानित किया। शौचालय के लाभार्थियों को स्मृति ईरानी ने प्रमाण पत्र दिए। दिव्यांग, विधवा पेंशन लाभार्थियों को उन्होने प्रशस्ति पत्र दिया और मत्स्य पालन के लाभार्थियों को भी प्रमाण पत्र बांटे।