Skincare: जवां और निखरी स्किन के लिए मलाइका अरोड़ा लेती हैं इन 4 टिप्स की मदद
Skincare: मलाइका अरोड़ा की डांस की बात हो, खूबसूरती की या फिर फिटनेस हर कोई फैन है। अपनी फिगर, फिटनेस और ब्यूटी टिप्स को लेकर मलाइका अरोड़ा हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। 47 साल की मलाइका को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है। महिलाएं ऐसे में न बल्कि युवतियां भी उनकी ब्यूटी सीक्रेट्स जानने को उत्सुक रहती हैं।
सोशल मीडिया पर मलाइका (Skincare) बेहद एक्टिव हैं, अपनी फिटनेस रेजाइम और ब्यूटी टिप्स इंस्टाग्राम पर वो आए दिन शेयर करती हैं। आइए जानते हैं मलाइका के 4 टिप्स के बारे में जो वो हमेशा फॉलो करती हैं।
टिप 1: कई बार लोग अपनी प्रोफेशनल मीटिंग्स और पर्सनल को सिर्फ इसलिए टाल देते हैं क्योंकि उनके चेहरे पर पिंपल्स रहते हैं। मलाइका होममेड फेस पैक का इस्तेमाल इस परेशानी से छुटकारा दिलाने में करने की सलाह देती हैं। इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के मुताबिक एक चम्मच दालचीनी पाउडर और नींबू का रस कच्चे ऑर्गैनिक शहद में कुछ मात्रा में मिलाएं। चेहरे को ठंडे पानी से 8 से 10 मिनट तक रखने के बाद पानी से धो लें।
टिप 2: स्किन को एक्सफॉलिएट करने, रिफ्रेश और मुलायम रखने में मलाइका बॉडी स्क्रब को भी कारगर मानती हैं। घर पर बने कॉफी स्क्रब का इस्तेमाल अपनी बॉडी के लिए वो करती हैं। इस स्क्रब को बनाने के लिए बची हुई कॉफी में थोड़ा ब्राउन शुगर और नारियल तेल मिलाएं। इस मिश्रण को शरीर पर नहाने से पहले लगाएं और स्किन मसाज करें। बता दें कि कॉफी में कैफीन होता है जिसमें प्रचुर मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट होता है, ये स्किन को सन डैमेज से बचाता है।
टिप 3: एलोवेरा जेल एक नेचुरल तत्व होता है मलाइका इसका इस्तेमाल हमेशा करती हैं। उनके होम गार्डन में एलोवेरा का पौधा है जिसमें से वो फ्रेश एलोवेरा जेल लेती हैं। स्किन पर एलोवेरा जेल कूलिंग इफेक्ट डालता है और सभी स्किन टाइप के लोगों को सूट करता है।
टिप 4: मलाइका अपने बालों में तेल लगाना पसंद करती हैं, इस तेल के लिए वो ऑलिव ऑयल, कोल्ड प्रेस्ड कोकोनट ऑयल और कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करती हैं और स्कैल्प पर मसाज करती हैं। उनके अनुसार इन तीनों तेलों को बराबर मात्रा में लेकर एक जार में भर लें। फिर कुछ मेथी के दाने और करीब पत्ते उसमें डालकर कुछ दिनों तक रहने दें। फिर इसका इस्तेमाल करें।
राहुल गाँधी ने जलियांवाला बाग स्मारक के पुनर्निर्माण को बताया शहीदों का अपमान, सरकार पर साधा निशाना