उत्तर प्रदेश में स्किल यूनिवर्सिटी का दिया गया प्रस्ताव, आत्मनिर्भर भारत मुहीम को मिलेगा बढ़ावा
उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश में जेवर एयरपोर्ट, फिल्म सिटी, इलेक्ट्रानिक सिटी और लाजिस्टिक सिटी के बनाने में बड़े पैमाने पर रोजगार मिलने की संभावनाए है। जिसे देखते हुए पहले इंटरनेशनल स्किल यूनिवर्सिटी बनाने की गुजारिश की गई है। इसके साथ ही इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च को भी स्थापित करने की भी मांग की गई है।
शुक्रवार को नई दिल्ली केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से प्रदेश के कौशल विकास मंत्री व व्यावसायिक शिक्षा मंत्री कपिल देव अग्रवाल में मिले। युवाओं का कौशल विकास और रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर उपलब्ध कराये जाने पर दोनों नेताओं के बीच सहमति भी बनी है।
यूपी में युवाओं के प्रशिक्षण, कौशल की गुणवत्ता बढ़ाने की कार्य योजना पर चर्चा करते हुए मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने नई शिक्षा नीति के चलते प्राइमरी स्टेज से ही शिक्षा को रोजगार पूरक बनाये जाने का निवेदन किया है। जिससे पीएम के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार कर सके।
हेल्थ सेक्टर में ट्रेनिंग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इस लक्ष्य को एक लाख करने पर जोर दिया।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने, उन्हें स्वरोजगार के प्रति जागरूक करने और उनके लिए कौशल विकास जैसी चलाई जा रही योजनाओं के द्वारा प्रदेश के विकास में युवा अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं।
अब तक कुल 22 कंपनियों को भूमि डिफेंस इंडस्ट्रियल कारिडोर के अलीगढ़ नोड में आवंटित की जा चुकी है। 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश इन कंपनियों की ओर से प्रस्तावित है। शुक्रवार को यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा यूपीडा मुख्यालय में यह जानकारी दी गई।
ये भी पढ़ें:- यूपी में गृहमंत्री अमित शाह की अभेद्य होगी सुरक्षा व्यवस्था, RTPCR टेस्ट जरूरी