![](/wp-content/uploads/2021/11/images-9.jpeg)
राजस्थान में छह साल बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार
कोटा। राजस्थान के कोटा जिले से छह साल की मासूम के साथ दरिंदगी की वारदात सामने आई है। बीते सोमवार को यह मामला सामने आया है। कोटा जिले के गांव में छह वर्षीय बच्ची के साथ उसके शिक्षक ने दुष्कर्म को अंजाम दिया हैं । पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार , अब्दुल रहीम बच्चों को उर्दू का निजी ट्यूशन देता था और एक स्थानीय मदरसे द्वारा दिए गए एक कमरे में रहता था। पोक्सो एक्ट के तहत पुलिस ने अब्दुल को गिरफ्तार कर लिया हैं ।
पीड़ित बच्ची के परिजनों ने बीते रविवार को देर रात दिगोड पुलिस थाने में रहीम के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिजनों द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि, शिक्षक अब्दुल रहीम ने शनिवार दोपहर बच्ची को मदरसे में रुकने को बोला और बाकी बच्चों को मदरसे से बाहर भेज दिया। जिसके बाद बच्ची को अकेले पाकर शिक्षक ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया । बच्ची ने घर पहुंच कर माता – पिता को पूरी बात की जानकारी दी। आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गयी है। बच्ची का मेडिकल कराया गया है।