IndiaIndia - WorldIndia Rise Special
अमरावती नदी में डूबने से छह छात्रों की हुई मौत
तमिलनाडु के तिरुपुर जिले के धारापुरम में सोमवार, 17 जनवरी को छह छात्र एक नदी में डूब गए। ये छह युवक 8 लोगों के एक ग्रुप में अमरावती नदी में गए थे। मरने वालों में पांच स्कूल के छात्र हैं और छठा कॉलेज का छात्र है। अधिकारियों के अनुसार यह ग्रुप डिंडीगुल जिले के मम्पराई के एक मंदिर में गया था। जो लौटते समय नदी में स्नान करने गए थे।
जानकारी के मुताबिक आठ में से छह युवकों की डूबने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य को स्थानीय लोगों, दमकल और बचाव सेवा कर्मियों ने बचा लिया। मृतकों की पहचान मोहन, रंजीत, श्रीधर, चक्रवर्मानी, अमीर और युवान के रूप में हुई है। वहीं बचाए गए दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।