उत्तराखंड में सामने आए कोरोना के छह नए मामले, एक मरीज की हुई मौत
उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर छह नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। एक संक्रमित ठीक हुआ है। वहीं इस समय यहां 44 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।
इसी के साथ यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 92269 हो गई है। वहीं इस समय प्रदेश की रिकवरी दर 96.1 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.48 प्रतिशत दर्ज की गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट देश भर में इतने मामले आए सामने
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कुल संक्रमण में सक्रिय मामले 0.03 प्रतिशत है, वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है.
पिछले चौबीस घंटे की अवधि में 808 नए सक्रिय कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के साथ वृद्धि दर्ज की गई है. अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक सकारात्मकता दर 0.55 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.47 प्रतिशत है.
देश में अभी तक कुल 4,25,16,068 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 187.26 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 54 मामले सामने आए, जिनमें केरल में 48, दिल्ली, गुजरात, झारखंड, महाराष्ट्र, पंजाब और उत्तराखंड में एक-एक मामला सामने आया.
देश में अभी तक संक्रमण से कुल 5,22,116 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,47,831, केरल के 68,750, कर्नाटक के 40,057, तमिलनाडु के 38,025, दिल्ली के 26,162, उत्तर प्रदेश के 23,502 और पश्चिम बंगाल के 21,200 लोग थे.