राष्ट्रपति कोविंद के हेलीकॉप्टरों के लिए बनेंगे छह हेलीपैड, 28 को गोरखपुर आएंगे ‘महामहिम’
कार्यक्रम स्थल के पास हेलीपैड होने से राष्ट्रपति के काफिले को सड़क मार्ग से अधिक दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। दो दिन के गोरखपुर दौरे पर आए सीएम योगी आदित्यनाथ को अधिकारियों ने राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों की प्रगति से अवगत कराया है।
लखनऊ : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर प्रशासन ने तैयारियों की कार्ययोजना को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। हेलीपैड बनाने को लेकर संशय था लेकिन अब उसको भी दूर कर लिया गया है। दोनों कार्यक्रम स्थलों के पास ही राष्ट्रपति के लिए हेलीपैड बनाने की तैयारी है।
कार्यक्रम स्थल के पास हेलीपैड होने से राष्ट्रपति के काफिले को सड़क मार्ग से अधिक दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। दो दिन के गोरखपुर दौरे पर आए सीएम योगी आदित्यनाथ को अधिकारियों ने राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों की प्रगति से अवगत कराया है।
राष्ट्रपति के लिए बनेंगे तीन हेलीपैड
आयुष विश्वविद्यालय भटहट के पिपरी में बनना प्रस्तावित है। यहां हेलीपैड के लिए देखी गई जमीन पर पानी भरा था। पानी तो निकाल दिया गया लेकिन जमीन में नमी अभी भी बरकरार थी। राष्ट्रपति के साथ हमेशा तीन हेलीकाप्टर आते हैं। तीनों को उतारने के लिए बड़ी जगह की चाहिए होती है। ऐसे में प्रशासन के सामने चिंता थी कि तीन हेलीपैड कहां बनाया जाए। इसके बाद बगल में ही करीब 5 एकड़ खेत में हेलीपैड बनाने का निर्णय लिया गया। यहां हेलीपैड बनाने का काम भी शुरू हो चुका है।
SSB ग्राउंड में बनेगा दूसरा हेलीपैड
इसी तरह महायोगी गुरु गोरखनाथ यूनिवर्सिटी मानीराम साेनबरसा के प्रांगण में भी हेलीपैड बनाने के लिए जगह देखी गई है और निर्माण का काम भी तेजी से चल रहा है। अधिक बारिश होने की दशा में सशस्त्र सीमा बल (SSB) के ग्राउंड में राष्ट्रपति का हेलीकाप्टर उतारा जा सकता है। यहां से गोरखनाथ विश्वविद्यालय सोनबरसा जाने में उनको अधिक दूरी तय नहीं करनी होगी। सीएम योगी ने शनिवार को भी अधिकारियों के साथ बैठककर राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा की।
यह भी पढ़ें: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी ने दी विन्रम श्रद्धांजलि