
सीतापुर: उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर जेल में 2 साल से बंद समाजवादी पार्टी के कद्दावर और वरिष्ठ नेता आजम खान से मिलने के लिए आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव जेल पहुंचे। जेल पहुंचकर शिवपाल सिंह ने आजम खान से करीब 1 घंटे तक मुलाकात की।
आपको बता दें कि आजम खान और शिवपाल यादव कि हम मुलाकात उस दौर में हो रही है जब आजम खान खेमे से अखिलेश यादव के खिलाफ नाराजगी के स्वर उठ रहे हैं तो शिवपाल यादव पहले से ही अखिलेश यादव के खिलाफ बागी रूख अख्तियार कर रखे हैं।
बता दें कि राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बुधवार को रामपुर जाकर आजम खान परिवार से मुलाकात की थी। आजम खान के परिवार ने जयंत चौधरी से मुलाकात करने पर इसे अपना पारिवारिक रिश्ता बताया था तो वहीं अब सपा से नाराज चल रहे शिवपाल सिंह यादव के मुस्लिम चेहरा माने जाने वाले आजम खान से मिलने जेल पहुंचे हालांकि शिवपाल ने गुरुवार को ही बातचीत में आजम खान से मिलने की बात कही थी।
गौरतलब है कि शिवपाल सिंह यादव ने कहा था कि वह आजम खान से मिलने जेल जाएंगे। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी उनका लगातार उत्पीड़न कर रही है और उन पर झूठे केस लादे जा रहे हैं हालांकि बीजेपी को लेकर अभी तक शिवपाल का सॉफ्ट कॉर्नर दिखाई दे रहा है।
आपको बता दें कि शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी से अलग होकर अपनी पार्टी बनाई थी लेकिन वह सफल नहीं रहे। आठ 2022 विधानसभा चुनाव में फिर एक बार बार समाजवादी पार्टी से विधायक चुने गए। बता दे कि ऐसे में समाजवादी पार्टी से अपना रुख अख्तियार कर चुके शिवपाल सिंह यादव आज आजम खान से मिलकर भविष्य की सियासी रणनीति पर कदम बढ़ा सकते हैं । अखिलेश अपने दोनों ही नेताओं को लेकर किसी तरह की कोई चिंता हो परवाह नहीं कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक आजम खान के कुछ करीबी नेता शिवपाल सिंह यादव के संपर्क में हैं तो वही माना जा रहा है कि आने वाले समय में दोनों नेता एक खेमे में आ सकते हैं।