
सिक्किम के राज्यपाल ने की सीएम योगी से मुलाकात
दुनिया में दर्शाने के लिए 13 से 15 अगस्त तक #HarGharTiranga फहराने का संकल्प लिया गया है
- आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश मना रहा है ‘अमृत महोत्सव’
लखनऊ: उत्तर प्रदेश से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मंगलवार को सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने मुलाकात की है। उनके लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर राज्यपाल ने शिष्टाचार भेंट की।
इससे पूर्व आज सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए सभी से अपने सोशल मीडिया पेज पर तिरंगा को डीपी बनाने का आह्वान किया। उन्होंने लिखा, ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अमृत काल में प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में चलाए जा रहे #HarGharTiranga महाभियान में सहभागिता करते हुए आज मैंने अपने सभी Social Media Pages पर तिरंगा को DP बनाया है। आप सभी से आह्वान है कि इस पावन अभियान में आप भी सहभागी बनें। जय हिंद!
यूपी: एक और एक्सप्रेस-वे की सौगात,चंबल एक्सप्रेस-वे को मिली हरी झंडी
गौरतलब है कि इस वर्ष 15 अगस्त को देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। इस अवसर पर सरकार ‘अमृत महोत्सव’ मना रही है। देश के गौरव को दुनिया में दर्शाने के लिए 13 से 15 अगस्त तक #HarGharTiranga फहराने का संकल्प लिया गया है।