सिद्धू मुसेवाला हत्या : लॉरेंस बिश्नोई के पिता ने किया बड़ा खुलासा, बोले – “वकील नहीं लड़ रहे उनके बेटे का केस”
हरियाणा : जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई(gangster lawrence bishnoi) के पिता ने गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड(Sidhu Musewala murder case) में अपने बेटे के ट्रांजिट रिमांड(Transit remand) सहित विभिन्न आदेशों को चुनौती देते हुए सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. इसके साथ ही उन्होंने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि पंजाब में वकील उनके बेटे का बहिष्कार कर रहे हैं. उसका मुकदमा लड़ने के इच्छुक नहीं हैं.
हरियाणा(Haryana) के मशहूर सिंगर और नेता सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड के नामजद आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जो की इन दिनों में जेल में बंद है. ऐसे में उनके पिता ने गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में अपने बेटे के ट्रांजिट रिमांड सहित विभिन्न आदेशों को चुनौती देते हुए सोमवार को सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) का रुख किया था. इतना ही नहीं लोरेन्स के पिता ने इसके साथ बड़ा खुलासा भी किया है. उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि, ”पंजाब में वकील उनके बेटे का बहिष्कार कर रहे हैं. उसका मुकदमा लड़ने के इच्छुक नहीं हैं.
ये भी पढ़े :-चिराग योजना के चलते अब गरीब बच्चे भी ले सकेंगे निजी स्कूलों में एडमिशन, जानिए क्या है शेड्यूल?
बिश्वोई के पिता की ओर से पेश अधिवक्ता संग्राम सिंह सरोन(Sangram Singh Saron) ने न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जे. बी. परदीवाला की खंडपीठ को अवगत कराया कि उन्होंने दिल्ली की एक अदालत के ट्रांजिट रिमांड आदेश को चुनौती दी है, लेकिन पंजाब की मानसा अदालत में कोई भी वकील बिश्नोई का मुकदमा नहीं लड़ना चाहता. उन्होंने कहा कि बिश्नोई ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेश को भी चुनौती दी है, लेकिन उनकी ओर से कोई वकील खड़ा नहीं होना चाहता है, इसलिए उन्होंने शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया है.
उच्चन्यायालय का खटखटा सकते है ददरवाजा
खंडपीठ ने कहा कि यह ”पूरी तरह से गैर-न्यायोचित” है और बिश्नोई को कानूनी सहायता के लिए वकील उपलब्ध कराने के वास्ते याचिकाकर्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटा सकते हैं. सरोन ने कहा कि वह ट्रांजिट रिमांड के दिल्ली की अदालत के आदेश को चुनौती दे रहे हैं, क्योंकि यह बिश्नोई की याचिका पर शीर्ष अदालत द्वारा पारित कुछ निर्देशों के विपरीत है.
ये भी पढ़े :- बिहार के दाउदनगर में ट्रक और टैंपो की भयंकर टक्कर , महिला की मौत के बाद चालक ने किया कुछ ऐसा जिसे जान रह जाएगें दंग
पीठ ने कहा, ”चूंकि पंजाब पुलिस मामले की जांच कर रही है, यह बहुत प्रारंभिक चरण में है. इस अदालत के लिए इस स्तर पर हस्तक्षेप करना उचित नहीं होगा.’ न्यायालय ने कहा कि, ”हत्या पंजाब के मानसा में हुई और इसलिए मामले की जांच करना पंजाब पुलिस का अधिकार क्षेत्र है तथा पुलिस उसे (बिश्नोई) रिमांड पर ले सकती है. पीठ 11 जुलाई को बिश्नोई के पिता की याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हुई.”