सिद्धू मूसेवाला हत्याकांडः धौलपुर से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के दो सदस्य हुए गिरफ्तार, हरियाणा पुलिस ने रखा था 15 हजार का ईनाम
धौलपुर : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला(Sidhu Musewala) की हत्या में शामिल कुख्यात बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार(Arrested) कर लिया है। इन बदमाशों के पास से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किया गया है।धौलपुर जिला पुलिस ने दिहौली थाना इलाके से दो सशस्त्र इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि, दो सशस्त्र बदमाशों की सूचना मिली थी और पुलिस दल ने छापा मारकर संदीप जाट एवं दिनेश यादव निवासी पटौदी जिला गुरुग्राम हरियाणा को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़े :- ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0: IGP पहुंचे पीएम मोदी कर रहे प्रदर्शनी का अवलोकन, कुमार मंगलम बिड़ला भी मौजूद
अधीक्षक नारायण टोगस ने दी ये जानकारी
जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस(Narayan Togas) ने बताया कि, ”धौलपुर जिला पुलिस को दिहौली थाना क्षेत्र के बीहड़ में ढौडि का पुरा इलाके में दो सशस्त्र बदमाशों की सूचना पर पुलिस दल ने छापा मारकर संदीप जाट एवं दिनेश यादव निवासी पटौदी जिला गुरुग्राम हरियाणा को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि दोनों कुख्यात बदमाश लॉरेंस बिश्नोई(Lawrence Bishnoi) गिरोह के सदस्य हैं और दोनों ने गुरुग्राम में डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया था और उसके बाद से फरार चल रहे हैं।”
ये भी पढ़े :- सोनिया गाँधी के बाद प्रियंका गाँधी भी हुई कोरोना संक्रमित, ट्वीट के जरिये दी जानकारी
आरोपियों पर हरियाणा पुलिस ने रखा था 15-15 हजार का इनाम
पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला की हत्या के बाद में पंजाब एवं हरियाणा में पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते दोनों बदमाश पुलिस ने बचने के लिए शरण लेने के इरादे से दिहौली इलाके में आए हैं। धौलपुर पुलिस(Dholpur Police) की सक्रियता एवं सतर्कता से गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने दो अवैध तमंचे एवं चार कारतूस बरामद किए हैं। इन दोनों बदमाशों पर हरियाणा पुलिस(Haryana Police) की ओर से 15-15 हजार रुपए का इनाम घोषित है।