सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड : एसटीएफ ने देहरादून से गिरफ्तार के हत्या के 6 आरोपी
देहरादून : आज हमारे बीच पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला(Sidhu Musewala) नहीं रहे। रविवार यानी की 29 मई को कुछ बदमाशों ने मूसेवाला को गोली मारकर हत्या कर दिया। मूसेवाला की मौत से पूरा देश हैरान है। इस बीच खबर आ रही है कि सिद्धू मूलेवाला की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है।
ये भी पढ़े :- परिवहन विभाग के अधिकारियों से बदसलूकी मामले में लालू यादव के साले और पूर्व विधायक साधु यादव को हुई 3 साल कैद सजा
संयुक्त अभियान को मिली सफलता
दरअसल, उत्तराखंड और पंजाब एसटीएफ के साथ संयुक्त अभियान के बाद, पंजाब पुलिस ने सिद्धू मूसवाला की हत्या के आरोप में देहरादून से 6 लोगों को हिरासत में लिए है। इस बात की जानकारी स्पेशल टास्क फोर्स के हवाले से मिली है। फिलहाल पंजाब पुलिस आरोपियों को लेकर पंजाब के लिए रवाना हो गई है।
ये भी पढ़े :- दिल्ली में अचानक से मौसम ने ली करवट, धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश से लोगों को मिली राहत की सांस
दो गाड़ियों से छह लोग हुए गिरफ्तार
पुलिस सूत्रों के मुताबिक़, पंजाब पुलिस(punjab police) से इनपुट मिला था, हत्या में शामिल गिरोह के कुछ सदस्य उत्तराखंड में धार्मिक यात्रा के लिए निकले हैं। इस इनपुट के आधार पर उत्तराखंड एसटीएफ काम कर रही थी। सूचना के आधार पर दो गाड़ियों में से छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अधिकारी अभी सभी गिरफ्तार लोगों को संदिग्ध बता रहे हैं। पुलिस या एसटीएफ की ओर से अभी आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं आया है।