सिद्धू मूसेवाला हत्या: अब तक मिले 8 शूटर, 8 मददगार गिरफ्तार
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पुलिस आठ शूटरों की तलाश कर रही है। नेपाल समेत देश के विभिन्न राज्यों में कई टीमें उसकी तलाश कर रही हैं। आठ के अलावा नौ अन्य फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं। इसमें वे आठ लोग शामिल हैं जो इस समय मुसावल की हत्या से जुड़ी हर छोटी-बड़ी हर डिटेल सामने रख रहे हैं।
इस हत्या में मुसावाला की क्या भूमिका थी? इस हत्याकांड के पीछे कौन है? हत्या की साजिश किसने रची? बूचड़खाने की आपूर्ति किसने की? हत्यारों को किसने पनाह दी? मूसेवाला की रेकी के लिए केकड़ा कैसे चुना गया? आरोपी ने ये सारी बातें पंजाब पुलिस और पंजाब पुलिस को मीडिया को बताई।
गिरफ्तार किए गए सभी लोगों पर न केवल रैकेटिंग बल्कि साजो-सामान मुहैया कराने का भी आरोप है। जांच में यह भी सामने आया है कि मुसावाला के साथ फैन के तौर पर सेल्फी लेने वाले केकड़े ने निशानेबाजों को गायक के बारे में सारी जानकारी दी थी। मनसा जिला अदालत ने मनप्रीत माना और संदीप केकरा को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
मुसेवाला की हत्या के मामले में एसआईटी ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें संदीप उर्फ केकरा (सिरसा), मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू (भटिंडा), मनप्रीत भाऊ (फरीदकोट), शराज मिंटू (अमृतसर), प्रभु दीप सिद्धू हैं. उर्फ पब्बी (सिरसा)। हरियाणा), मोनू डागर (रेवाड़ी), पवन बिश्नोई और नसीब (फतेहाबाद)।