सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड : सीसीटीवी फुटेज से रेकी करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार
सिरसा : पंजाबी कलाकार और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Musewala murder case) में आए दिन हो रहे खुलासे मामले के तार सिरसा जोड़ते दिख रहे है. सिरसा(Sirsa) की मंडी कालांवाली रहने वाले संदीप उर्फ केकड़ा को पंजाब पुलिस(Punjab Police) ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया शख्स मूसेवाला की हत्या से पहले संदीप उर्फ केकड़ा उसके गांव में था। मूसेवाला के घर से निकलने से पहले की सीसी कैमरे की रिकार्डिंग वायरल हो रही है। जिसमें कुछ युवक उसकी थार गाड़ी के इर्द गिर्द नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़े :- बूंदी में मौलाना के विवादित बयान पर पुलिस ने भेजा नोटिस, जानिए क्या है मामला
गिरफ्तार किये गये युवक पर आरोप है कि इन युवकों में कालांवाली निवासी संदीप उर्फ केकड़ा भी शामिल था। इतना ही नहीं केकड़ा ने अपने मोबाइल में सिद्धू मूसेवाला के साथ सेल्फी भी ली है। पुलिस सूत्रों के द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, आरोपित केकड़ा ने ही शूटरों को मूसेवाला के बारे में जानकारी दी थी कि वह थार जीप से घर से निकल रहा है तथा उसके साथ काई बाड़ी गार्ड भी नहीं है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपित केकड़ा हेरोइन के नशे का आदि है और खुद हेरोइन बेचता भी है। वह पुराना अपराधी रहा है। पंजाब पुलिस उसके भाई की तलाश में भी कालांवाली पहुंची थी।