
Sidhu Moose Wala: सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर मिले हैं अहम सुराग
पंजाब पुलिस ने दावा किया है कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों की पहचान कर ली गई है। साथ ही इस मामले में पहली गिरफ्तारी भी हो चुकी है। फरीदकोट के धापई गांव निवासी मनप्रीत भाऊ को सोमवार को उत्तराखंड में पांच अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया।
Also read – केके के निधन पर ममता ने की घोषणा, कोलकाता हवाई अड्डे पर केके को बंदूक की सलामी
पंजाब पुलिस ने मंगलवार को मनप्रीत भाऊ को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे पांच दिन की हिरासत में भेज दिया गया। मंगलवार को दो और गुंडों के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया गया। भटिंडा जेल से मनप्रीत मन्ना और फिरोजपुर जेल से मन्ना संधू को प्रोडक्शन वारंट पर मनसा लाया गया।
दोनों गैंगस्टरों पर पूर्व गैंगस्टर कुलवीर नरुआना की हत्या का आरोप है। उसे भी पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। मनप्रीत पर हमले के दौरान इस्तेमाल की गई कोरोला कार और बोलेरो की आपूर्ति करने का आरोप है।