सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का हुआ ब्रेकअप, जानिए आखिर क्या है अलग होने की वजह ?
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की जोड़ी सोशल मीडिया पर हमेशा ट्रेंड में रहती हैं। काफी सालों से ये दोनों स्टार एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इस बीच खबर आ रही है कि दोनों एक दूसरे से अलग होने का फैसला ले लिया है।
आखिर किस वजह से अलग हुए कियारा और सिद्धार्थ
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कपल के करीबी सूत्र ने खुलासा किया, “सिद्धार्थ और कियारा अलग हो गए हैं। कपल ने एक-दूसरे से मिलना भी बंद कर दिया है। दोनों के सेपरेशन के पीछे का कारण तो कपल को ही बेहतर पता होगा। लेकिन उनके ब्रेक ने फैंस का दिल तोड़ दिया है।”
सूत्र ने आगे बताते हुए कहा, “सिद्धार्थ और कियारा का बॉन्ड काफी स्ट्रॉन्ग था और एक वक्त तो ऐसा था जब सबको लगता था कि दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे, लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था। पता नहीं दोनों के बीच क्या गलत हुआ है, लेकिन हम आशा करते हैं कि अगर ठीक होने की कोई संभावना हो तो ये जल्दी ही ठीक हो जाए।”
शेरशाह मूवी में एक साथ आए थे नजर
सिद्धार्थ के वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्टर रोहित शेट्टी की सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में नजर आएंगे। ये सीरीज अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। वहीं कियारा अपनी अपकमिंग फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ ‘भूल भूलैया 2’ में नजर आएंगी। बता दें, दोनों ने 2021 में आई फिल्म ‘शेरशाह’ में साथ काम किया है।