सिद्धार्थनगर : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पूर्व लगातार उत्तर प्रदेश के दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 1 सप्ताह के अंदर दूसरी बार पूर्वांचल के क्षेत्र सिद्धार्थ नगर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 9 मेडिकल कालेज की सौगात दी। वही एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने देश के विकास में सहयोग नहीं किया। उन्होंने कहा विकास कार्यों पर राजनीति की गई।
प्रधानमंत्री ने इशारों में समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले प्रदेश में भ्रष्टाचार की साइकिल चलती थी लेकिन प्रदेश में योगी की सरकार आने के बाद यहां विकास की लहर चली है। योगी की सरकार में 16 मेडिकल कॉलेज चलने जबकि 30 मेडिकल कॉलेज अभी भी निर्माणाधीन है जबकि पिछले सरकारों में मात्र 6 मेडिकल कॉलेज थे।
मुख्यमंत्री ने बचाई बच्चों की जान
नरेंद्र मोदी ने बोलते हुए कहा कि कि जब जनता ने योगी जी को सेवा का मौका दिया आरती योगी जी ने उनकी सेवा की प्रदेश में रोना की रफ्तार को बढ़ने से रोका। परदेस में दिमागी बुखार को बढ़ने से रोका हजारों बच्चों का जीवन बचा लिया सरकार जब संवेदनशील गरीब का दर्द समझने के लिए मन में करुणा का भाव हो तो सरकार के द्वारा इसी तरह के कार्य किए जाते हैं।