सिद्धार्थनगर : सीएम योगी ने लिया पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सिद्धार्थनगर से
सिद्धार्थनगर : सिद्धार्थनगर में कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले आज प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सिद्धार्थनगर जिले में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
गौरतलब है कि कल 7 मेडिकल कॉलेज मिलने जा रहे हैं जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सिद्धार्थनगर से कर रहे हैं इसके लिए आज सिद्धार्थ नगर पहुंचे प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार ने मेडिकल कालेज का निरीक्षण करने के बाद भी ऐसे ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा भी की।
बता दें कि सिद्धार्थनगर के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर जाएंगे जहां वह एक बार फिर गोरखपुर वासियों को करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास करेंगे साथ ही किसानों एवं स्वयं सहायता समूह को ₹70 ऋण वितरण करेंगे।
गोरखपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ 38 करोड़ की लागत से बने गोलघर स्थित मल्टी लेवल पार्किंग का उद्घाटन करेंगे वहां से निकलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे जहां वह करीब डेढ़ सौ करो लागत से कुछ परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे साथी इस दौरान एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे।