
सिद्धार्थनगर: सीएम योगी ने संचारी रोग नियंत्रण पखवारा का किया शुभारंभ
अप्रैल माह में तीन बार सरकारी राशन मिलेगा।
सिद्धार्थनगर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सिद्धार्थनगर जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवारा का शुभारंभ किया। उत्तर प्रदेश में दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद भी सबसे पहले सिद्धार्थ नगर आए हैं | इस कारण जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं में बहुत ज्यादा उत्साह देखने को मिला। संचारी रोग नियंत्रण का शुभारंभ करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश की जनता अगर स्वस्थ रहेगी, तभी देश आगे बढ़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी ग्रामीण सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अप्रैल माह में तीन बार सरकारी राशन मिलेगा।
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में मौजूद कार्यकर्ताओं जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार का काम गरीबों को योजनाओं का लाभ देना। सरकार इसमें पीछे नहीं है सरकार हर गरीब को आवास आदि योजनाओं का लाभ दे रही है।
इस कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद, सांसद जगदंबिका पाल पूर्व राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी, विधायक श्याम धनी राही पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के साथ जिला अध्यक्ष गोविंद माधव मौजूद रहे।