
पंचतत्वों में विलीन हुए सिद्धार्थ शुक्ला, अंतिम संस्कार में जुटी लोगों की भीड़
एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था। आज उनका अंतिम संस्कार हो गया है। वह पंचत्तवों में विलीन हो गए हैं। मुंबई में भारी बारिश के बीच सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार हुआ है। उनके अंतिम संस्कार में उनके कई करीबी दोस्त पहुंचे। सिद्धार्थ शुक्ला 40 साल के थे। एंबुलेंस के जरिए उनका पार्थिव शरीर सीधा ओशिविरा श्मशान ले जाया गया। अंतिम यात्रा में एक्ट्रेस शहनाज गिल के साथ परिवार के बाकी सदस्य भी नजर आए।
सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार ब्रह्माकुमारी संस्था से जुड़े लोग अपने रीति-रिवाज के अनुसार करेंगे। सिद्धार्थ शुक्ला की मौत को लेकर मुंबई पुलिस ने भी अपना बयान जारी किया है।
कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए अंतिम संस्कार में ज्यादा लोगों शामिल नहीं हुए। उनके अंतिम संस्कार में भारी संख्या में भीड़ जुटी थी। कोरोना के नियमों को ध्यान में रखते हुए पुलिस कुछ लोगों को अंदर जाने की अनुमति दी। श्मशान के बाहर भारी संख्या में उनके फैंस मौजूद थे। मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले भी सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे।
बता दें कि कूपर अस्पताल के डॉक्टरों ने सिद्धार्थ की जांच की थी और करीब 10 बजकर 30 मिनट पर उन्हें ‘डेथ बिफोर अराइवल’ घोषित किया था। सिद्धार्थ की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह का पता नहीं चल सका है। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार हिस्टोपैथोलॉजी स्टडी और कैमिकल एनालिसिट की रिपोर्ट के बाद ही एक्टर की मौत की असली वजह पता चल सकेगी।
पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के अनुसार सिद्धार्थ के शरीर पर बाहरी या अंदुरूनी चोट के कोई निशान नहीं हैं। वहीं सिद्धार्थ की मां ने पुलिस को दिए बयान में कहा है, ‘रात तक सिद्धार्थ पूरी तरह ठीक था। रात को खाने के बाद सोने चला गया लेकिन सुबह वह सोकर ही नहीं उठे। वह किसी भी तरह के मानसिक दबाव में नहीं थे।