सिद्धार्थ मल्होत्रा का बड़ा खुलासा, बताया 18 साल की उम्र में क्यों ठुकराया था फ़िल्म का ऑफर
बॉलीवुड को 2021 में शेरशाह जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा का आज जन्मदिन है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ दि इयर से बॉलीवुड में कदम रखा था। जिसके बाद एक विलेन और शेहशाह फिल्म के जरिए उनको बॉलीवुड में एक अलग पहचान मिली।
शेरशाह ने स्टार वैल्यू को बढाया
शेरशाह के हिट होने से सिद्धार्थ मल्होत्रा की स्टार वैल्यू को जबरदस्त फायदा मिला है। वहीं अब साल 2022 में भी उनकी कई बड़ी फिल्में रिलीज होने को हैं। मिशन मजनू, योद्धा और थैंक गॉड मूवी जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी। माना जा रहा है कि, ओटीटी प्लेटफॉर्म इन फिल्मों के लिए करोड़ों की बोली लग रही है। सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्मों ‘योद्धा’, ‘मिशन मजनू’ और ‘थैंक गॉड’ को लगभग सभी बड़े सीधा प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के लिए मोटी रकम देने के लिए तैयार हैं।
बढी सिद्धार्थ मल्होत्रा की डिमांड
बता दें कि, सभी प्लेटफॉर्म सिद्धार्थ मल्होत्रा की लोकप्रियता को भुनाने में जुटे हैं। उनकी डिमांड काफी बढ़ गई है। योद्धा की बात करें तो, इसमें सिड के साथ अजय देवगन जैसा बड़ा नाम जुड़ा है। ऐसे में फिल्म की डिमांड खुद-ब-खुद बढ़ गयी है। मिशन मजनू की बात करें तो इसमें सिड के साथ साउथ की सनसनी औऱ नेशनल क्रश कही जाने वाली रश्मिका मंदाना है। रश्मिका की हालिया फिल्म पुष्पा सफलता के रिकॉर्ड तोड़ रही है। और ऐसे में सिड के साथ उनकी ये फिल्म भी काफी डिमांड में है।
योद्धा की शूटिंग शुरू
योद्धा को करण जोहर प्रोड्यूस कर रहे हैं औऱ इसमें सिड के साथ दिशा पाटनी के होने के कयास लगाए गए हैं। फिल्म में सिड एक बार फिर एंग्री यंग मैन के किरदार में दिखेंगे। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है औऱ सिड का फर्स्ट लुक भी तहलका मचा चुका है।