![](/wp-content/uploads/2022/09/12_09_2022-shuttering_collapsed_in_lucknow__23064182.jpg)
लखनऊ में निर्माणाधीन फारेंसिक इंस्टीट्यूट में शटरिंग ढही, एक मजदूर की मौत
नव निर्माण बिल्डिंग में छत डालने के दौरान शटरिंग गिर जाने से सारा मलवा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना कि संज्ञान लिया
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर के दरोगा खेड़ा रनिया में निर्माणाधीन उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग प्रशिक्षण एवं विधि विधान इंस्टिट्यूट एक बड़ा हादसा हो गया। नव निर्माण बिल्डिंग में छत डालने के दौरान शटरिंग गिर जाने से सारा मलवा नीचे आ गया और 5 मजदूर दब गए। मजदूरों को मलबे से आनन-फानन साथियों ने निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से हालत नाजुक देख उन्हें ट्रामा भेज दिया गया।ट्रामा सेंटर में एक की मौत हो गई जबकि चार की स्थिति गंभीर देख उन्हें भर्ती कर लिया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना कि संज्ञान लिया और तत्काल जिला प्रशासन और पुलिस अफसरों को इलाज कराने के निर्देश दिए।
Weather: कानपुर में झमाझम बारिश, एक बार फिर शुरू होगा बारिश का दौर
बीते वर्ष अमित शाह ने किया था उद्घाटन
बीते साल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इंस्टिट्यूट का उद्घाटन किया था और इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई मंत्रियों की भी मौजूद रहे थे। निर्माण का लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है।