शुभमन गिल का शतक, 24 साल पुराना रिकॉर्ड किया ध्वस्त
जिंबाब्वे के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेली
: पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल(gill) एक बेहतरीन बल्लेबाज के रूप में उभरे हैं। शुभ्मन गिल अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते हैं क्रिकेट प्रेमियों(cricketfans) के दिल में है छा गए हैं। गिल ने आज अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक जड़ा। जिंबाब्वे के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेली और महज 82 गेंदों पर शतक ठोक दिया। ऐसे में गिल के चेहरे पर खुशी साथ तो झलक रही थी साथ ही इस शानदार शतक का जश्न टीम के सभी खिलाड़ियों ने मिलकर बनाया। 97 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए गिल ने 130 रन बनाए 130 रन के स्कोर पर वह मात्र 1 छक्का लगा पाए लेकिन उन्होंने चौकों की ऐसी बरसात की कि स्टेडियम में चारों तरफ गेंदे से दौड़ रही थी मनु गेम आ जा रही हो।
आपको पता दिन क्यों गिल ने सिर्फ शतक नहीं बनाया बल्कि रिकॉर्ड भी बनाए उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ ही दिया। साथी गेल जिंबाब्वे में वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं।
Tests – Ravindra Jadeja
ODIs – Rishabh Pant
T20Is – Suryakumar YadavThree different formats, three different top scorers for Team India in 2022👏#RavindraJadeja #RishabhPant #SuryakumarYadav #India #Cricket pic.twitter.com/6WzzNArgfr
— Cric Files (@TheCricfiles) August 16, 2022