Sports

शुभमन गिल ने दिखाया जलवा, PAK प्लेयर को पछाड़ा, जड़ा दोहरा शतक …

स्पोर्ट्स डेस्क :  भारत और न्यूजीलैंड में खेली जा रही तीन दिवसीय वनडे सीरिज के पहले मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल ने अपना जलवा दिखाया हैं। गिल ने कीवी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए शानदार दोहरा शतक जड़ दिया। गिल ने 87 गेंदों पर शतक पूरा किया, जिसमें 14 चौके और दो छक्के भी शामिल थे।  इसके बाद उन्होंने 145 गेंदों पर दोहरा शतक जड़ा है। गिल के वनडे इंटरनेशनल करियर का यह तीसरा एवं लगातार दूसरा शतक रहा।  गिल आखिरकार 149 गेंदोंं में 208 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें उनके 19 चौके और 9 छक्के शामिल रहे।

 

हैदराबाद में बुधवार को खेले गए वनडे क्रिकेट में शुभमन गिल ने वनडे क्रिकेट में अपने हजार रन पूरे कर लिए है। 23 साल के शुभमन गिल ने महज 19वीं इनिंग में हजार रन पूरे किए है। गिल अब सबसे कम पारियों में हजार रन बनाने वाले संयुक्त रूप से दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। गिल ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को भी पीछे छोड़ दिया है। बाबर आजम ने 21 पारियों में अपने हजार रन पूरे किए थे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: