श्रीराम मूर्ति मैमोरियल टी- 20 प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट 30 से
टूर्नामेंट में शामिल होंगी आठ टीमें, सात अप्रैल को होगा टूर्नामेंट का फाइनल
बरेलीः एसआरएमएस ट्रस्ट की ओर से श्रीराम मूर्ति मैमोरियल टी- 20 प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। 30 अप्रैल से आरंभ होने वाले इस टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा लेंगी। एसआरएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित श्रीराममूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल सात अप्रैल को होगा। इसमें विजेता टीम को ट्राफी के साथ 31 हजार रुपये और रनर अप को ट्राफी के साथ 21 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। यह जानकारी आयोजन समिति के सचिव मनीष सिंह ने दी।
मनीष सिंह ने कहा कि टूर्नामेंट में शामिल टीमों को दो ग्रुपों में रखा गया है और सभी टीमें 3-3 मैच खेलेंगी। दोनों पूल से ज्यादा मैच जीतने वाली 1-1 टीम फाइनल में पहुंचेगी। टूर्नामेंट का आगाज 30 मार्च को सुबह नौ बजे एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी और 22 यार्ड्स के मैच से होगा। प्रत्येक दिन 2-2 मैच खेले जाएंगे। फाइनल सहित टूर्नामेंट में 13 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच चार अप्रैल को अल्मा मातेर क्रिकेट एकेडमी और एयरफोर्स बरेली के बीच होगा। पांच और छह अप्रैल का दिन रिजर्व रखने के बाद सात अप्रैल को टूर्नामेंट का फाइनल मैच होगा।
टूर्नामेंट को बीसीए ने दी मान्यता
उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट को बरेली क्रिकेट एसोसिएशन ने मान्यता प्रदान की है। विजेता और उपविजेता टीमों के साथ खिलाड़ियों के पास भी ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ खिताब हासिल करने का मौका होगा। ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ बनने वाले खिलाड़ी को 2500 रुपये और ट्राफी दी जाएगी। जबकि प्रत्येक मैच के ‘मैन ऑफ द मैच’ रहने वाले खिलाड़ी को 500 रुपये का नकद इनाम मिलेगा।