यूक्रेन से हिमाचल पहुंची श्रेया ने किया पीएम को धन्यवाद, बताया कैसे पार किया बॉर्डर
नूरपुर। रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध के दौरान वहाँ फंसी हिमाचल प्रदेश की नूरपुर की श्रेया शर्मा शुक्रवार देर रात पहुंची है। अपने घर पहुंचने पर श्रेया का उसके परिवार वालों ने उसका स्वागत किया।
युद्ध के हालात की दहशत का हाल बताते हुए श्रेया शर्मा बताया कि, ” बीते दो सप्ताह में जो मंजर देखा उसे वह जिंदगी भर नहीं भूल सकती। बेटी के सकुशल घर लौटने पर परिवार के सदस्यों ने भी राहत की सांस ली है और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है। यूक्रेन के खार्कीव में मेडिकल की पढ़ाई कर रही श्रेया शर्मा ने बताया कि अचानक हुए युद्ध ने सबको हैरान कर दिया। उन्होंने बताया 24 फरवरी को उनकी फ्लाइट थी। लेकिन जैसे ही वह एयरपोर्ट पर पहुंचे तो वहां एयरपोर्ट बंद था। इन हालात में उन्हें एंबेसी के नजदीक एक स्कूल में पांच दिन बिताने पड़े।”
इसके आगे बोलते हुए श्रेया ने कहा कि, ” इसके बाद युद्ध हालात के बीच ट्रेन के माध्यम से बार्डर क्रास किया और पोलैंड पहुंची। यहां उन्हें दो दिन तक रखा गया उसके बाद घर के लिए रवाना किया गया। पोलैंड में भारतीय एम्बेसी द्वारा सभी बच्चों का अच्छे तरह से ख्याल रखा गया। श्रेया ने वहां फंसे अन्य बच्चों की सकुशल वापसी की कामना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया।”