
श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश के जनपद श्रावस्ती से स्कूल चलो अभियान की शुभारंभ करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नौनिहालों का दिल भी जीत लिया। बता दें कि उन्होंने स्कूल चलो अभियान प्रारंभ करने के बाद बच्चों को अपने हाथ से भोजन भी परोसा इस दौरान प्रदेश के सबसे शक्तिशाली है बाबा को देखकर बच्चे भी काफी प्रसन्न मुद्रा में नजर आए।प्रदेश के सबसे शक्तिशाली है बाबा को देखकर बच्चे भी काफी प्रसन्न मुद्रा में नजर आए।
प्रदेश के बच्चों के लिए शायद यह पहला मौका था जब मुख्यमंत्री ने बच्चों के बीच जाकर शिक्षा के लिए उत्साहित करने के साथ-साथ हम को भोजन परोसा। बता दें कि श्रावस्ती के इकौना के जयचंद पुर कटघोरा गांव में बेसिक स्कूल में स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ करने के बाद बच्चों को भोजन भी परोसा इस दौरान बच्चे काफी खुश नजर आए।
भोजन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों से कहा कि शिक्षा ही एकमात्र साधन है जो प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन का कारण बन सकती है। साथ ही प्रत्येक नागरिक को एक सही दिशा भी दे सकती हैं।