अभय 3 की शूटिंग शुरू, इस सीजन में इस अवतार में नजर आएगा अभिनेता कुणाल खेमू
मुम्बई। ज़ी 5 की दर्शकों की मनपसंद वेब सीरीज पुलिस थ्रिलर फिल्म “अभय” के तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू हो गयी है। इस सीजन में आपको अभिनेता कुणाल खेमू भी नजर आने वाले है। इस सीजन में शामिल होने पर कुणाल ने खुशी जाहिर की है। कुणाल इस सीजन में पुलिस अधिकारी अभय प्रताप के किरदार में नजर आने वाले है। वे पेचिदा केस सुलझाते नजर आएंगे।
कुणाल के साथ ये चेहरे भी आएंगे नजर
कुणाल के साथ आशा नेगी, निधि सिंह, ऋतुराज सिंह और एलनाज नौरोजी आदि पिछले ही चेहरे ही आपको इस सीजन में भी देखने को मिलेंगे। सीजन 3 में भी अपने सफल चरित्र चित्रण के साथ लौटेंगे. पहले दो सीजन का निर्देशन करने वाले केन घोष इस सफल फ्रैंचाइजी के तीसरे सीजन का भी निर्देशन कर रहे हैं।
केन घोष करेंगे 3 सीजन का भी निर्देशन
.गौरतलब है कि वेब सीरीज “अभय ” के पहले के सीजन के निर्देशन करने वाले केन घोष इस सफल फ्रेंचाइजी का भी डायरेक्शन करने वाले है। जी5 के मुख्य व्यवसाय अधिकारी मनीष कहते है कि, “”देश के सबसे बड़े घरेलू डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के रूप में ताजा और मनोरंजक कंटेंट प्रदान करने का हमारा निरंतर प्रयास है और वेब सीरीज ‘अभय’ के साथ हम क्राइम थ्रिलर शैली में उद्योग के लिए एक बेंचमार्क स्थापित कर रहे हैं.”