TrendingUttar Pradesh
आम आदमी को झटका ! 750 रुपये महंगा हुआ रसोई गैस कनेक्शन, कल से लागू होगा नया मूल्य
उपभोक्ता को पहले घरेलू गैस सिलेंडर के लिए 1450 रूपए देने होते थे।
देश में लगातार बढ़ती महंगाई के बीच आम आदमी को एक और झटका लगा है। पेट्रोलियम कंपनियों ने गैस सिलेंडर के नए कनेक्शन में कर दिया है। नए कनेक्शन के लिए अब उपभोक्ता को 14.2 किलोग्राम वजन के सिलेंडर के लिए ₹22 सौ खर्च करने पड़ेंगे। पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू गैस में बढ़ोतरी का या नियम कल से लागू होगा। उपभोक्ता को पहले घरेलू गैस सिलेंडर के लिए 1450 रूपए देने होते थे।
ममता को झटका, विपक्षी दलों की बैठक से AAP और BSP का किनारा …
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के ग्राहकों को भी झटका लगा है। यदि इन ग्राहकों ने अपने कनेक्शन पर सिलेंडर को डबल किया तो दूसरे सिलेंडर की बढ़ी हुई सिक्योरिटी राशि देनी होगी हालांकि यदि उज्जवला योजना में किसी को नया कनेक्शन मिलता है तो सिलेंडर की सिक्योरिटी की राशिपहले वाली ही देनी होगी।