
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में दो चरणों के मतदान हो जाने के बाद भी पार्टी में नेताओं के दलबदल का सिलसिला लगातार जारी है। इसी दलबदल सिलसिले में आज समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता ने समाजवादी पार्टी छोड़ भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। पूर्वांचल के 2 जिलों में खास प्रभाव रखने वाले ब्राह्मण नेता पंडित नंदकिशोर मिश्रा ने आज प्रदेश कार्यालय भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली।
आपको बता दें कि पंडित नंदकिशोर मिश्रा कुशीनगर जिले के तमकुही राज से दो बार विधायक रहे। 2017 विधानसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद भारतीय जनता पार्टी को छोड़ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था जिसके कारण लहर के बाद भी भाजपा प्रत्याशी चुनाव हार गया था नंदकिशोर मिश्रा 2 वर्ष पहले समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे लेकिन एक बार फिर घर वापसी की है।
आपको बता दें कि भाजपा केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिलने के बाद आज पंडित नंदकिशोर मिश्रा समाजवादी पार्टी को छोड़ भाजपा में शामिल हो गए हैं। इस दौरान उनके साथ पूर्व विधान परिषद सदस्य लाल सिंह तोमर, पूर्व विधायक अरुण कुमार और राजकुमार जयसवाल तथा विनय राज सिंह चंदेल ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।