
नोएडा: उत्तर प्रदेश में यह हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद एक बार फिर राजनीतिक दलों के नेताओं का दलबदल का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव सपा नेता सुमित चपराना ने पार्टी से इस्तीफा देने के बाद आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।
आपको बता दें कि सुमित चपराना ने आज राजधानी लखनऊ में राज्यसभा सांसद व उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी रहे संजय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह की मौजूदगी में लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर जिला अध्यक्ष भूपेंद्र यादव नोएडा विधानसभा से प्रत्याशी रहे पंकज आदि मौजूद रहे।
आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद सुमित्रा ने बताया कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जनकल्याण की नीति से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है उनका कहना कि हमारा सपना उत्तर प्रदेश के नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं के साथ उनका अधिकार दिलाना है।