TrendingUttar Pradesh

अजय मिश्रा को झटका,17 अक्टूबर तक सुनवाई टली, मंत्री और वादी वकील में नोकझोंक

भीतर सुनवाई हो सकती है, लिहाजा मामले में अग्रिम तिथि दी जाए। मामले के वादी पक्ष की ओर से इसका विरोध किया गया।

अजय मिश्रा टेनी की झटका, 17 अक्टूबर तक सुनवाई टली

लखीमपुर कांड: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी(lakhimpur khiri) के तिकुनिया में युवा समाजवादी नेता(samajwadi neta( प्रभात गुप्ता हत्याकांड की सुनवाई मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट(allahabad highcourt) की लखनऊ बेंच में होनी थी। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री के खिलाफ सरकार की अपील पर यह सुनवाई टल गई है। मंत्री के अधिवक्ता ने न्यायालय को बताया कि वर्तमान अपील के स्थानांतरण सम्बंधी उनकी विशेष अनुमति याचिका पर चार सप्ताह के भीतर सुनवाई हो सकती है, लिहाजा मामले में अग्रिम तिथि दी जाए। मामले के वादी पक्ष की ओर से इसका विरोध किया गया।

दिल्ली हाईकोर्ट ने आप को दिया बड़ा झटका, कहा – LG विनय कुमार सक्सेना के ‘अपमान’ वाला कंटेंट डिलीट करे AAP

न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा व न्यायमूर्ति रेनू अग्रवाल की खंडपीठ ने मामले में अग्रिम तिथि 17 अक्तूबर नियत करते हुए, स्पष्ट किया कि अगली तिथि पर एसएलपी के मात्र लंबित रहने के आधार पर सुनवाई को टाला नहीं जाएगा। सुनवाई के दौरान मंत्री व वादी के अधिवक्ताओं के बीच कई बार तीखी नोक झोंक की स्थिति भी उत्पन्न हुई।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: