फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में अब्दुल्ला को सुप्रीम कोर्ट से झटका, याचिका ख़ारिज
यूपी चुनाव में अब्दुल्ला आजम रामपुर जिले की सुवार विधानसभा सीट से विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए थे। उस दौरान इलाहाबाद
हाईकोर्ट के आदेश को अब्दुल्ला आजम ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी
फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के जुड़े मामले में अब्दुल्ला आजम के आदेश रद्द कर दिया
लखनऊ: समाजवादी पार्टी( sp) के वरिष्ठ नेता आजम खान ( azam khan) के बेटे अब्दुल्ला आजम ( abdullah) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है।
वर्ष 2017 के यूपी चुनाव में अब्दुल्ला आजम रामपुर जिले की सुवार विधानसभा सीट से विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए थे। उस दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट में अब्दुल्ला आजम के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के जुड़े मामले में अब्दुल्ला आजम के आदेश रद्द कर दिया था।
पटना: नीतीश कैबिनेट में मंत्री बन सकती है नीलम देवी, कार्तिकेय की लेंगी जगह
आपको बता दें कि आप इस मामले में अब्दुल्लाह आजम को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका लगा। सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ अब्दुल्लाह आजम की ओर से दाखिल की गई याचिका खारिज कर दी है। सुप्रीम कोर्ट में याचिका खारिज करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को बरकरार रखा है।
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस बीवी नाग रत्ना की बेंच ने अब्दुल्लाह आजम के मामले में सुनवाई के बाद अपना फैसला सुना दिया।