![](/wp-content/uploads/2022/04/सऊदी-अरब-सरकार-.jpg)
65 साल से ज्यादा उम्र के आवेदक हज यात्रा पर नहीं जा सकेंगे, सऊदी अरब सरकार ने लगाया प्रतिबंध, सर्कुलर जारी
सऊदी सरकार ने हज 2022 के लिए शर्तों के साथ हरी झंडी दे दी है। लेकिन हज पर जाने की ख्वाहिश रखने वाले बुजुर्गों की उम्मीद टूट गई है। सऊदी अरब सरकार ने 65 वर्ष से अधिक उम्र के हज यात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसे में राज्य से बुजुर्ग वर्ग के 300 से अधिक आवेदन खारिज कर दिए जाएंगे। सऊदी अरब सरकार द्वारा हज के लिए नए दिशानिर्देश जारी करने के बाद भारत की हज समिति ने एक परिपत्र जारी किया है। इसके मुताबिक 20 अप्रैल 2022 तक 65 साल की उम्र पूरी कर चुके आवेदक ही हज पर जा सकेंगे।
नई गाइडलाइन के मुताबिक, आवेदक हज पर तभी जा सकेगा, जब कोविड की आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव होगी। यह रिपोर्ट प्रस्थान से 72 घंटे पहले ही मान्य होगी। वैक्सीन की दोनों डोज मिलना भी जरूरी है, तभी यात्रा पूरी होगी। 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग वर्ग में राज्य से करीब 372 आवेदन प्राप्त हुए हैं.बता दें कि कोरोना संक्रमण काल में सऊदी सरकार ने हज यात्रा पर दो साल के लिए रोक लगा दी थी.
इन दो वर्षों में, केवल सऊदी अरब के स्थानीय लोग ही हज में शामिल हो पाए थे। हिंदुस्तान के अजमीन आखिरी बार 2019 में हज यात्रा पर गए थे। हालांकि हज कमेटी ने भी 2020 और 2021 में आवेदन स्वीकार किए थे, लेकिन सऊदी सरकार ने हज यात्रा की इजाजत नहीं दी। इस बार सऊदी सरकार ने हज यात्रा की इजाजत दी है. लेकिन कुछ शर्तें भी लगाई गई हैं।