TrendingUttar Pradesh

शिवपाल का कड़ा रुख आया सामने, कहा- कभी नहीं जायेंगे सपा के साथ

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हम मुलायम सिंह को जिताएंगे लेकिन समाजवादी पार्टी को हराएंगे।

इटावा: उत्तर प्रदेश में अपने संगठन को मजबूत करने में लगे शिवपाल सिंह यादव (shivpal singh)समाजवादी पार्टी(samajwadi party) को लेकर बेहद कठोर हो गए हैं। बता दें कि शिवपाल सिंह यादव ने बेहद स्पष्ट लहजे में कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमें तीन बार धोखा दिया है और अब हमें समाजवादी पार्टी में नहीं जाना है। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हम मुलायम सिंह को जिताएंगे लेकिन समाजवादी पार्टी को हराएंगे।

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आगामी लोकसभा(loksabha) सीटों पर प्रेस पर सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जबकि मैनपुरी(mainpuri) में चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव के रहते हैं | मैनपुरी में चुनाव लड़ने का सोच भी नहीं सकते लेकिन यदि नेताजी मैनपुरी से चुनाव नहीं लड़ते हैं तो मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगे यदि नेताजी मैनपुरी से चुनाव लड़ें और स्वस्थ रहे तो उनको एक बार फिर जीता कर संसद भेजेंगे।

लखनऊ: सेवानिवृत्ति से 8 साल पहले आईएएस जी श्रीनिवासुलु का इस्तीफा

वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर से विधायक आजम खान के बीच दिल्ली में हुई मीटिंग से प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। वहीं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की तरफ से आजम खान से मुलाकात को लेकर इनकार किया गया है। सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान से यूपी भवन में बात की थी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: